रश्मिका मंदाना को अक्सर इवेंट के दौरान तेलुगु में बात करते हुए देखा जाता है

एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि आप किसी भी इवेंट में इंग्लिश में क्यों बात नहीं करती हैं

फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा क्या आपको नहीं लगता कि नॉर्थ में आपके फैन्स हैं यदि आप इंग्लिश में बोलते हैं तो अधिक लोग आपको समझ पाएंगे

न केवल नॉर्थ में बल्कि कन्नड़, तमिल या मलयालम बोलने वाले भी

रश्मिका मंदाना ने कहा कि वह अपमानजनक नहीं होना चाहतीं

मैं इंग्लिश में बात करने की पूरी कोशिश करती हूं

ताकि आप में से हर कोई मुझे समझ सके चाहे आप कहीं से भी हों

लेकिन मैं इस फेक्ट को भी जानती हूं कि बहुत से लोग जो चाहते हैं

मैं उनकी भाषा में बात करूं नहीं तो वे सोचेंगे कि मैं भाषा का अनादर करती हूं

मैं भाषा नहीं जानती लेकिन मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगी