200 लोगों के सामने किसिंग सीन देने में हुई थी एक्ट्रेस की ऐसी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rashmika_mandanna

साउथ हो या बॉलीवुड, रश्मिका मंदाना इस वक्त पूरे देश में छा हुई हैं

Image Source: @rashmika_mandanna

रश्मिका मंदाना का एक पुराना इंटरव्यू है, जहां वह किसिंग सीन को लेकर रिएक्ट करती हैं

Image Source: @rashmika_mandanna

उन्होंने गीत गोविंदम फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन दिया था

Image Source: @rashmika_mandanna

जिसे शूट करते वक्त उनकी हालत खराब हो गई थी

Image Source: @rashmika_mandanna

रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘मेरे लिए किसी को किस करना बहुत बड़ी बात है

Image Source: @rashmika_mandanna

ये मेरे लिए बहुत इंटिमेट चीज है, इसलिए पहली बार किसी को किस करना अजीब था

Image Source: @rashmika_mandanna

सोच रही थी कि कैसे होगा, फिर सोचा कि 200 लोग सेट पर है

Image Source: @rashmika_mandanna

कैसे ही कर पाएंगे, यही चीज को-एक्टर को भी जरूर लगी होगी

Image Source: @rashmika_mandanna

हम दोनों ही सोच रहे थे कि कैसे शूट करेंगे, बहुत ही टेक्नीकल चीज है

Image Source: @rashmika_mandanna

मेरे लिए पहला किसिंग सीन शॉकिंग था

Image Source: @rashmika_mandanna