ये एक्ट्रेस है राशा थडानी की इंस्पिरेशन

Image Source: rashathadani

राशा थडानी मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से इंस्पायर हैं

Image Source: rashathadani

ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी न्यू कमर ने दीपिका की तारीफ की हो

Image Source: rashathadani

इससे पहले अनन्या ने भी दीपिका को अपनी इंस्पिरेशन बताया था

Image Source: ananyapanday

अभय वर्मा ने भी दीपिका को अपना क्रश बताया था

Image Source: verma.abhay_

राशा थडानी ने आजाद फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है

Image Source: rashathadani

राशा थडानी और अमन देवगन की केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ की जा रही है

Image Source: rashathadani

इन दिनों अमन और राशा अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं

Image Source: rashathadani

राशा ने एक इंटरव्यू में बताया की वो दीपिका पादुकोण की बहुत बड़ी फैन हैं

Image Source: deepikapadukone

राशा ने कहा मुझे उनकी पर्सनैलिटी से लेकर उनका औरा काफी पसंद आता है

Image Source: rashathadani