वरुण धवन को एबीसीडी 2 की शूटिंग के दौरान लॉस वेगास में भूत होने का एहसास किया था

वरुण को होटल में गाने की आवाज सुनाई दी थी और उनके रूम का दरवाजा अपने आप ही खुलने लगा था

उन्होंने बताया था कि वो जिस होटल में रूके थे वहां एक सिंगर की मौत हुई थी उसकी आत्मा वहां भटकती थी

फिल्म राज की शूटिंग के दौरान बिपाशा बसु जिस होटल में ठहरी थी वो हांटेड था

एक्ट्रेस ने बताया था कि होटल में उन्हें कई अजीबो गरीब चीजें नजर आई थी

रणवीर सिंह को बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान हवेली में बाजीराव पेशवा की आत्मा दिखाई दी थी

रणवीर सिंह ने इंटरव्यू में बताया था उन्हें दीवार पर पेशवा बाजीराव जैसे छवि नजर आई थी

कॉमेडी किंग गोविंदा भी असल जिंदगी में इस डर को महसूस कर चुके हैं

फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स की शूटिंग के दौरान सोहा अली खान ने खाली कमरों से किसी के चिल्लाने की अजीब आवाज सुनी थीं