बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन को देखते ही लोग छिपा लेते थे अपनी बहू-बेटियां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/ranjeetthegoli

रंजीत अपने समय में हिन्दी सिनेमा के चर्चित विलेन थे

Image Source: insta/ranjeetthegoli

जिससे लोग उन्हे असल जिंदगी में भी किरदारों के चलते गलत समझते थे

Image Source: insta/ranjeetthegoli

रंजीत ने एक इंटरव्यू में बताया जब वे बेटी के साथ रेस्टारेंट गए तो वहां बैठे लोगों ने उन्हे जज करना शुरू कर दिया

Image Source: insta/ranjeetthegoli

एक व्यक्ति ने तो उन पर आकर चिल्ला दिया जिससे रंजीत काफी असहज हो गए

Image Source: insta/ranjeetthegoli

रंजीत ने फिर लोगों की गलतफहमी दूर करने के लिए जोर से बोला कि यह मेरी बेटी है

Image Source: insta/ranjeetthegoli

रंजीत को अक्सर कई बार ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था

Image Source: insta/ranjeetthegoli

एक्टj एक बार रेस्टोरेंट में बैठे थे तभी लोग उनको देखकर असहज महसूस हो गए

Image Source: insta/ranjeetthegoli

जिसके बाद पत्नी ने उनसे मुंह घुमाने को कहा

Image Source: insta/ranjeetthegoli

एक बार कपिल देव की भाभी भी रंजीत से साइड हग के दौरान असहज हो गई थी

Image Source: insta/ranjeetthegoli

रंजीत ने 500 फिल्में की है जिसमें से ज्यादातर फिल्मों में वे विलेन के रोल में ही थे

Image Source: insta/ranjeetthegoli