रानी मुखर्जी बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं

रानी ने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग का भी लोहा मनवाया है

प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल रही रानी अपनी पर्सनल लाइफ भी खूब एंजॉय कर रही हैं

रानी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की है और ये कपल बी टाउन की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में से एक है

एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि आखिर किस वजह से उन्होंने आदित्य चोपड़ा से शादी की थी

रानी ने कहा, “मुझे लगता है कि वह रियली में एक अच्छे इंसान हैं और मेरे लिए यही वजह थी

मैं अपने माता-पिता के साथ एक घर में पली-बढ़ी हूं, और मैंने उस तरह के लोगों को महत्व दिया है

मेरी लाइफ में, आसपास अच्छे लोगों का होना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि मुझे लोगों का रिस्पेक्ट करने की ज़रूरत है

मैंने आदि में जो देखा वह ये था कि वे एक बहुत ही दयालु इंसान, एक अच्छा इंसान और अपनी टीम के लिए एक ग्रेट लीडर हैं

रानी ने आगे कहा, “वह काफी फेयर है, अपने रंग के मामले में नहीं, बल्कि अपने मोरल और फैसलों के मामले में