इस एक्ट्रेस ने की एक हफ्ते में गुपचुप शादी, सब्यसाची मुखर्जी ने खुलासा किया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ranimukerji

बॉलीवुड ये नई बात नहीं है छुप कर शादी करना. कई एक्टर्स हैं जिन्होंने सीक्रेटली शादी की है

Image Source: ranimukerji

दरअसल यहां हम बात कर रहे है रानी मुखर्जी और आदित्या चोपड़ा की

Image Source: ranimukerji

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने 2014 में शादी की थी

Image Source: IMDb

ये एक सीक्रेट वेडिंग थी, दोनों ने इटली में शादी रचाई थी

Image Source: ranimukerji

वहीं अब हाल ही में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने एक खुलासा किया है

Image Source: Vogue India

आपको बता दें रानी मुखर्जी का ब्राइडल लहंगा सब्यसाची मुखर्जी ने ही डिजाइन किया था

Image Source: ranimukerji

दरअसल फैशनेबली पर्निया के साथ बात जीत के दौरान उन्होंने बताया- रानी मुखर्जी के साथ काम करना काफी मजेदार था

Image Source: Zoomtv

उन्होंने कभी तस्वीरें शेयर नहीं कीं लेकिन सच यह है कि यह एक पागलपन भरी शादी थी

Image Source: ranimukerji

इस शादी में सिर्फ मैं ,आदि, करण थे हमारे ही बीच दोनों की शादी हुई थी

सब्यसाची ने आगे बताया, रानी एक दिन लंच पर आई और उहोंने बताया कि वो शादी कर रही हैं

Image Source: ranimukerji

मैंने उससे पूछा कि मेरे पास कितना समय है और रानी ने कहा कि सिर्फ एक वीक

Image Source: ranimukerji

उन्होंने बताया मुझे इतने ही समय में कुछ तैयार अच्छा करना होगा

Image Source: ranimukerji