रणबीर कपूर एक फेमस एक्टर हैं,

रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर, 1982 को मुंबई में हुआ था

रणबीर ने अपनी स्कूलिंग बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की

उन्होंने मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी ग्रेजुएशन की

ये एक बॉलीवुड फैमिली बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते हैं

इन्होंने ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से मेथड एक्टिंग सीखी

रणबीर ने न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया

एक्टर काफी फेमस फिल्मों का हिस्सा रहे जैसे बचना ऐ हसीनो, रॉकेट सिंह और बर्फी

फिल्म स्कूल में पढ़ाई के दौरान, रणबीर ने दो शॉर्ट फिल्मों - 'पैशन टू लव' और 'इंडिया 1964' काे डायरेक्ट और इसमें एक्टिंग की

आज की डेट में रणबीर की नेट वर्थ 300-350 करोड़ है