रकुल-जैकी की शादी अटेंड कर मुंबई लौटे वरुण धवन पत्नी नताशा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

वरुण हाल ही में अपनी वाइफ नताशा दलाल संग गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं

ये स्टार कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के लिए गोवा पहुंचे थे

अब शादी अटेंड करने के बाद दोनों मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं

एयरपोर्ट पर वरुण- नताशा काफी कूल लुक में दिखे

वरुण ने सिंपल टीशर्ट और जींस के साथ एक मल्टीकलर जैकेट कैरी की थी

वहीं नताशा दलाल ग्रीन कलर की बॉडीकोन ड्रेस में दिखी

नताशा ड्रेस के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कलर की श्रग भी पेयर की थी

इस दौरान दोनों पति- पत्नी काफी प्यारे लग रहे थेे

वहीं वरुण की वाइफ ने बेबी बंप में पेप्स को पोज भी दिए