शाहरुख खान स्टारर फिल्म मैं हूं ना के हर एक किरदार ने ऑडियंस के दिल में अपनी खास जगह बनाई है

इस फिल्म से कोरियोग्राफर फराह खान को एक सफल निर्देशक के रूप में पहचान मिली थी

हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है

फराह खान ने राखी सांवत को याद करते हुए यह किस्सा सुनाया है

राखी सावंत ने मैं हूं ना से अपनी बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत की थी

डायरेक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म के ऑडिशन के दौरान राखी बुरखा पहन कर आई थीं

फिल्म में एक्ट्रेस का किरदार एक बोल्ड लड़की का था, इसके बाद राखी ने जो किया सबके होश उड़ गए

हसीना ने कैमरा घुमाने को कहा और वह बुर्खा उतारकर बिकिनी में सामने आ गईं

इसके बाद भी अदाकारा को तुरंत कास्ट नहीं किया गया क्योंकि उनके बाल ऑरेंज थे

बाल छुपाने के लिए उन्हें फराह ने एक स्वेटर और कैप भी दिया था

डायरेक्टर का कहना है राखी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा था लेकिन उनकी एक डिमांड थी

राखी सावंत का कहना था उन्हें किसी गाने में किंग खान के पीछे या बगल में खड़ा किया जाए