श्रीदेवी के प्यार में पागल था रील लाइफ बेटा, करना चाहता था शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

फिल्म जगत में सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में श्रीदेवी का नाम आता ही था

Image Source: IMDb

श्रीदेवी ने 90 के दशक में चालबाज, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी फिल्में दी हैं

Image Source: IMDb

एक्ट्रेस ने अपनी पहली तमिल फिल्म मूंदरू मुदिचू में रजनीकांत के साथ काम किया है

Image Source: IMDb

इस फिल्म में दोनों ने मां और बेटे का किरदार निभाया है

Image Source: IMDb

एक वक्त पर रजनीकांत अपनी रील लाइफ मां को प्रपोज करने वाले थे

Image Source: IMDb

एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर के. बालचंदर ने बताया था कि रजनीकांत अपने इमोशन को लेकर काफी सीरियस थे

Image Source: IMDb

उन्होंने श्रीदेवी के घर जाकर उन्हें प्रपोज करने का फैसला किया

Image Source: IMDb

जब वे इसके लिए एक्ट्रेस के घर में घुसे तब अचानक लाइट चली गई

Image Source: IMDb

रजनीकांत अंधविश्वासी थे जिसे अपशकुन समझकर बिना प्यार का इजहार किए वापस लौट गए थे

Image Source: IMDb