अगस्त में होगा साल का सबसे बड़ा क्लैश, 3 सुपरस्टार्स की साख दांव पर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सुपस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है

Image Source: instagram

इसकी जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने दी

Image Source: imdb

लेकिन इसी दिन ऋतिक और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म भी आने वाली है



रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है

Image Source: imdb

हालांकि मेकर्स ने वॉर 2 की ऑफिशियल रिलीड डेट का कोई खुलासा नहीं किया है

Image Source: imdb

दोनों फिल्म के क्लैश के चलते फैंस के बीच भारी घमासान हो गया है

Image Source: imdb

कुछ लोग रजनीकांत की फिल्म कूली को सपोर्ट कर रहे हैं

Image Source: imdb

तो वही कुछ फैंस ऋतिक और जूनियर एनटीआर का साथ दे रहे हैं

Image Source: imdb

एक यूजर ने लिखा है की वॉर 2 सिर्फ 10 दिन में वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ कमा लेगी

Image Source: imdb