राजेश खन्ना को क्यों और कब से कहा जाने लगा काका?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

साल 1971 में राजेश खन्ना की एक मूवी आई थी जिसका नाम आनंद था

Image Source: rajesh.khanna.star/instagram

आनंद मूवी काफी हिट गई जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था

Image Source: imdb

इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने काका शब्द का खुलासा किया था

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि पंजाब में छोटे बच्चे को काका बोलते हैं

Image Source: imdb

इसलिए उनके माता पिता और रिश्तेदार भी काका कहकर पुकारते थे

Image Source: imdb

स्कूल और कॉलेज में भी राजेश खन्ना के दोस्त उन्हें काका ही कहा करते थे

Image Source: imdb

साल 1966 में राजेश खन्ना ने पहली मूवी आखिरी खत से अपने फिल्मी करियर को शुरू किया था

Image Source: imdb

इस फिल्म के रिलीज होने के बाद उनके जानने वालों को काका नाम का पता लगा था

Image Source: imdb

फिर उनके बॉलीवुड दोस्त और फैंस भी उन्हें इस नाम से बुलाने लगे जिसके बाद उनका नाम फेमस होने लगा

Image Source: imdb