रेड 2 से पहले रितेश देशमुख ने रिजेक्ट की थीं 10-12 फिल्में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

अजय देवगन और रितेश देशमुख की रेड 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है

Image Source: IMDb

इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं

Image Source: insta-riteishd

बता दें हाल ही में रितेश ने फिल्मों को लेकर बात की है

Image Source: insta-riteishd

उन्होंने कहा रेड 2 से पहले वो 10 से 12 फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके थे

Image Source: insta-riteishd

इन सभी फिल्मों में उन्हें नेगेटिव रोल मिल रहे थे

Image Source: insta-riteishd

रितेश ने कहा ऐसा नहीं है कि मैंने कभी सोचा मुझे विलेन का रोल या फिल्में करनी हैं

Image Source: insta-riteishd

एक्टर ने आगे बताया ये फिल्म पर डिपेंड करता है

Image Source: insta-riteishd

मैंने इस बीच कम से कम 10-12 फिल्मों को करने से मना कर दिया

Image Source: insta-riteishd

रितेश ने बताया ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि मुझे उनकी कहानी पसंद नहीं आई

Image Source: insta-riteishd