अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग का फंक्शन खत्म हो गया है

फंक्शन से कई सारी तस्वीरें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं

हाल ही में अनंत-राधिका की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं

उन तस्वीरों ने लोगों को यह यकीन दिला दिया है कि वे असल जिंदगी के डिज्नी प्रिंस और प्रिंसेस हैं

ये तस्वीरें क्रूज पार्टी की हैं जहां से फैंस को होने वाले दूल्हा दुल्हन के नए लुक से रूबरू कराया गया

वायरल फोटो में राधिका को ब्लू कलर के ऑफ-शोल्डर बॉडी-कॉन गाउन में देखा गया

उनके इस लुक को देखकर फैंस को प्रिंसेस जैस्मीन की याद आ गई

उन्होंने एक क्लासी स्काई-ब्लू स्टोन पेंडेंट और डायमंड की इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया

वहीं दूसरी ओर दूल्हे राजा अनंत को एक ब्लैक सूट में डैशिंग लुक में देखा गया

फैंस दोनों की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर जमकर प्यार लुट रहे हैं