राधिका मदान ने कलर्स के शो मेरी आशिकी तुमसे ही से एक्टिंग डेब्यू किया था

सीरियल में राधिका शक्ति अरोड़ा के साथ दिखाई दीं और घर-घर में ईशानी के किरदार से पहचानी गईं

टीवी के बाद राधिका बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने में कामयाब रहीं

उन्होंने फिल्म पटाखा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया

राधिका मदान ने दो सालों तक मेरी आशिकी तुमसे ही में काम किया

इस दौरान उनका सफर काफी रोमांचक रहा, एक बार तो एक्ट्रेस शो के सेट से ही फरार हो गई थीं

उन्होंने बताया था कि उन्हें एक्टिंग का काम थोड़ा मुश्किल लगता था

राधिका मदान ने बताया कि एक बार एक सीन के लिए उन्हें कई बार रीटेक देना पड़ रहा था

से में जब वे देते-देते थक गईं तो वे मेरी आशिकी तुमसे ही के सेट से भाग गईं

यह उसकी शूटिंग का पहला ही दिन था, एक्ट्रेस रीटेक से डर गई थीं जिसके बाद वे स्टूडियो से भाग निकलीं