बीवी करती है ज्यादा रोक टोक, आर माधवन ने खोले पर्सनल लाइफ के राज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: actormaddy

माधवन को अक्सर ही अपने लुक्स की वजह से फीमेल अटेंशन मिलती रहती है

Image Source: actormaddy

जिससे उनकी पत्नी को काफी जलन होती है

Image Source: actormaddy

माधवन ने इसे लेकर फिल्मफेयर के इंटरव्यू में भी बात की है

Image Source: actormaddy

उन्होंने कहा जरूर जलन होनी चाहिए क्योंकि मैं शादी के बाद एक सुपरस्टार बन गया हूं

Image Source: actormaddy

माधवन ने कहा रहना है तेरे दिल में फिल्म रिलीज होने से पहले मेरी शादी हो चुकी थी

Image Source: actormaddy

माधवन ने कहा कि वो समझती हैं कि जब लड़कियां अपने पसंदीदा इंसान को देखती हैं तो कैसा महसूस करती हैं

Image Source: actormaddy

उन्होंने कहा मेरी पत्नी बहुत मिलनसार रहती है

Image Source: actormaddy

माधवन ने कहा कई बार उनकी रोक टोक ज्यादा हो जाती है

Image Source: actormaddy

उन्होंने कहा अब मेरी पत्नि ने मुझे इंस्टाग्राम पर तस्वीरें डालने से भी मना कर दिया है

Image Source: actormaddy

लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें जलन होती है वो सही है क्योंकि हमें अपनी उम्र को देखते हुए व्यवहार करना चाहिए

Image Source: actormaddy