241 कैरेट डायमंड ब्रिक पहन मेट गाला फैशन शो में पहुंची थीं प्रियंका चोपड़ा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-vogueindia

फैशन ऑस्कर कहा जाने वाले मेट गाला इवेंट शुरू हो चुका है

Image Source: insta-vogueindia

इस इवेंट में पति निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची हैं

Image Source: insta-metgalaofficial

इस दौरान प्रियंका ब्लैक हेट और गले में डायमेंड ब्रिक पहने दिखाई दे रही हैं

Image Source: insta-priyankachopra

एक्ट्रेस के इस नेकलेस और हेट ने सबका ध्यान खींचा है

Image Source: insta-priyankachopra

बता दें प्रियंका के गले में रेयर एम्राल्ड बुल्गारी का हीरा नजर आ रहा है

Image Source: insta-priyankachopra

ये बेसकीमती हीरा 241 कैरेट मेग्नस एम्राल्ड का है

Image Source: insta-priyankachopra

एक प्रेस रिलीज के मुताबिक ये पत्थर अब तक का सबसे बड़ा पत्थर है

Image Source: insta-priyankachopra

इसी बीच प्रियंका ने बड़े किनारों वाली हेट लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है

Image Source: insta-metgalaofficial

अब प्रियंका के इस हेट और डायमंड नेकलेस की खूब चर्चा हो रही है

Image Source: insta-metgalaofficial