बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई थीं प्रियंका, फिर हुआ ये हाल

प्रियंका ने अपनी ऑटोबायोग्राफी अनफिनिश्ड में भी कई खुलासे किए हैं

प्रियंका ने बताया जब वे 10वीं में थी तब उन्हें बॉब नाम के लड़के से प्यार हुआ था

और अमेरिका में वे उन दिनों अपनी मौसी के साथ रह रही थीं

उन्होंने बताया कि वे और बॉब दोनों हाथ पकड़ कर टीवी देख रहे थे

और तभी उनको उनकी मौसी किरण सीढ़ियों से आती हुई दिखीं

उन्होंने जल्दबाजी में बॉब को अलमारी में छुपने को बोल दिया

बाद में उनकी मौसी ने गुस्से में सारा घर छाना और फिर प्रियंका के कमरे में आईं

प्रियंका को उन्होंने अलमारी खोलने को कहा और उसमे से बॉब निकला

उन्होंने फौरन प्रियंका की मां को कॉल किया और उन्हें वापिस भारत बुला लिया गया