सिर पर सेहरा सजाएंगे प्रियंका के भाई, चोपड़ा परिवार में जश्न का माहौल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @siddharthchopra89

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द ही शादी रचाने वाले हैं

Image Source: @priyankachopra

सिद्धार्थ चोपड़ा नीलम उपाध्याय संग शादी के बंधन में बंधेंगे

Image Source: @siddharthchopra89

इसी बीच प्रियंका चोपड़ा भी अपने भाई की शादी के लिए मुंबई पहुंच गई हैं

Image Source: @priyankachopra

सिद्धार्थ नीलम की शादी को लेकर चोपड़ा परिवार में जश्न शुरू हो गया है

Image Source: @priyankachopra

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है

Image Source: @priyankachopra

प्रियंका ने संगीत रिहर्सल की फोटो शेयर की है

Image Source: @priyankachopra

उन्होंने कैप्शन में लिखा है शादी का घर यह कल से शुरू हो रहा है मेरे भाई की शादी है संगीत प्रेक्टिस से लेकर फैमिली जैम तक

Image Source: @priyankachopra

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि घर आकर अच्छा लगा मेरा दिल भर गया मेरा शेड्यूल भी

Image Source: @priyankachopra

कौन कहता है शादी आसान होती है कोई नहीं लेकिन यह मस्ती भरा है आने वाले दिनों के लिए एक्साइटेड हूं

Image Source: @priyankachopra