प्रीति जिंटा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

प्रीति जिंटा ने बिजनेमसमैन जीन गुडएनफ संग शादी की है

शादी के बाद प्रीति ने सेरोगेसी का रास्ता चुना और जुडवां बच्चों की मां बन गईं

हालांकि, बहुत कम लोग जानते होंगे कि शादी से पहले ही प्रीति 34 बच्चों की मां बन चुकी हैं

दरअसल, ये बच्चे काफी गरीब और अनाथ थे, प्रीति इनके रहने, खाने-पीने, पढ़ाई तमाम जरूरतों का बीड़ा उठाती हैं

2009 में अपने 34वें जन्मदिन पर प्रीति ने ऋषिकेश के मदर अनाथालय से 34 बच्चों को गोद लिया था

प्रीति जिंटा ने इस बारे में खुद खुलासा किया था और कहा था-वो सब अब मेरे बच्चे हैं

प्रीति ने कहा था-मैं उनसे कनेक्टेड रहूंगी और साल में 2 बार मिला करूंगी

फिलहाल प्रीति अपने जुड़वा बच्चों और पति के संग लाइफ एंजॉय कर रही हैं

जल्द ही प्रीति लाहौर 1947 से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी