प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया है

फिल्म कल्कि 2898 एडी ने दुनियाभर में अपना डंका बजा रखा है

फिल्म कल्कि 2898 एडी देखने के बाद कई दर्शकों का मानना है

इसे हॉलीवुड की कुछ फिल्मों से कॉपी किया गया है

इन सवालों पर अब डायरेक्टर नाग अश्विन ने खुलासा कर दिया है

डायरेक्टर नाग अश्विन का कहना है कि कल्कि 2898 एडी मार्व्लस फिल्म्स से इंस्पायर है

नाग अश्विन से पूछा गया कि क्या कल्कि 2898 एडी आयरन मैन फ्रेंचाइजी से इंस्पायर है

इसपर डायरेक्टर ने जवाब दिया हम सभी मार्वल फिल्म्स देखकर बड़े हुए हैं

मैं कहूंगा कि आयरन मैन से ज्यादा गार्डियन्स ऑफ गैलेक्सी का ज्यादा इंफ्लुएंस रहा है

नाग अश्विन ने कहा कि हर्षिथ रेड्डी का किरदार ल्यूक स्टार वॉर्स के किरादर ल्यूक स्काईवॉल्कर से इंस्पायर था