कमरे की लड़ाई को पायल ने दुनिया को दिखाया, पति बोला-तू बच्चा नहीं कर सकती

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @payalrohatgi

पायल रोहतगी ने 9 जुलाई, 2022 को आगरा में संग्राम सिंह के साथ धूमधाम से शादी रचाई थी

Image Source: @payalrohatgi

हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा

Image Source: @payalrohatgi

इनफैक्ट पायल और संग्राम के बीच की बॉन्डिंग काफी बदसूरत हो गई है और ये मारपीट और पुलिस की धमकियों तक जा पहुंची है

Image Source: @payalrohatgi

हैरानी ये है कि एक कमरे के अंदर हो रही दोनों की गंदी लड़ाई का वीडियो पायल ने यूट्यूब पर भी शेयर कर दिया है

Image Source: @payalrohatgi

जिसके बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि पायल हमेशा ही पति और उनके परिवार को अपमानित करती हैं

Image Source: @payalrohatgi

पायल ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति संग्राम सिंह के साथ लड़ती-झगड़ती दिख रही हैं

Image Source: @payalrohatgi

वीडियो में पायल लगातार संग्राम सिंह और उनके बैकग्राउंड को लेकर भद्दी बातें करती दिख रही हैं

Image Source: @payalrohatgi

पायल कहती हैं, गावों में सब घूंघट वाली औरतें ही पड़ी हुई है तुम्हारे, उनका काम क्या है घूंघट करना और बच्चे पैदा करना और खाना बनाना

Image Source: @payalrohatgi

वैसी ही औरत उठा लेते ना अपने लिए. और मुझे ताने मत मारना, मुझे ताने मारना कि तू बच्चा नहीं पैदा कर सकती

Image Source: @payalrohatgi

वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- जब मुझे और मेरे पति को समाज की निम्नस्तरीय राजनीति के कारण लड़ाई के लिए मजबूर किया जाता है

Image Source: @payalrohatgi