सिंगर पंकज उधास का यूं चले जाना फैंस और सेबेल्स को रुला गया है

अनूप जलोटा से लेकर इन सेलेब्स दी सिंगर को श्रद्धांजलि

अनूप जलोटा ने कहा लोगों ने पंकज उधास को खोया है, मैंने तो अपने यार को खोया

मुझे पंकज के जाने से बहुत दुख है भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले

फिल्म प्रोड्यूसर मनोज देसाई पंकज की खबर सुनकर रोने लगे

मनोज ने कहा- विश्वास ही नहीं हो रहा कि आप चले गए

रितेश देशमुख ने लिखा- म्यूजिक वर्ल्ड को बहुत बड़ा नुकसान

पंकज की आवाज ने करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ उनकी लिगेसी हमेशा के लिए रहेगी

सोनू निगम ने लिखा मेरे बचपन का सबसे जरुरी हिस्सा आज चले गए

अदनान सामी ने लिखा आज मेरे पास शब्द नहीं हैं

मैं बस इतना कह सकता हूं गुड बाय डियर पंकज जी

अभिषेक बच्चन ने लिखा ये बहुत दुखद है भगवान उनकी आत्मा को शांति दें