पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर और रैपर बादशाह के अफेयर की खबरें आते रहती है

हाल ही में एक इंटरव्यू में हानिया से पूछा गया कि वह किस गाने को इस समय एंजॉय कर रही हैं

हानिया ने जवाब दिया गॉड डैम ये बादशाह, हितेन का गाना है

उनसे पुछा गया कि वह ऐसा इसलिए कह रही हैं क्योंकि बादशाह उनके दोस्त हैं

कुछ लोगों को लगता है कि आप किसी रिलेशनशिप में हैं इस पर हानिया हंस पड़ीं

हानिया ने कहा नहीं यह एक बेहतरीन गाना है

हानिया ने कहा कभी-कभी मुझे लगता है कि मेरी एकमात्र समस्या यह है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं

अगर मैं शादीशुदा होती तो इन अफवाहों से दूर रहती

हनिया ने ये भी बताया कि बादशाह उनकी काफी फिक्र करते हैं

हानिया ने कहा कि वे बहुत अच्छे दोस्त हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

सोनाक्षी संग शूटिंग के दौरान जेसन को खटकी मेकर्स की ये बात, कहा-'गलत छू लूंगा..'

View next story