ये फिल्में भारत में हिट, लेकिन विदेशों में बैन हैं

फिल्म टाइगर 3 कुवैत और ओमान में बैन कर दी गई

बॉम्बे मूवी सिंगापुर में बैन हुई

तेरे बिन लादेन को पाकिस्तान में बैन किया गया

अक्षय कुमार की बेबी पर भी पड़ोसी मुल्क पाक में बंदिश लगी

वहीं उड़ता पंजाब भी पाक ने बैन की गई

द डर्टी पिक्चर को कुवैत में बंदिश झेलनी पड़ी

इसमें अक्षय की बेलबॉटम का नाम भी शामिल है

रांझणा फिल्म पाकिस्तान में बैन है

इस देश में पैडमैन भी बैन की गई है

ओ माई गॉड पर मिडिल ईस्ट देशों में बंदिश लगी