नो एंट्री 2 पर नई अपडेट आई सामने, ये 3 नए चेहरे होंगे फिल्म का हिस्सा!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aneesbazmee

अब अनीस बज्मी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को अपडेट दिया है

Image Source: aneesbazmee

उन्होंने बोनी कपूर और मनु आनंद के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है

Image Source: aneesbazmee

इस बार फिल्म की कहानी थोड़ी अलग होने वाली है जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देगी

Image Source: imdb

इस फिल्म की शूटिंग ग्रीस में कुछ नई कास्ट के साथ की जाएगी

Image Source: aneesbazmee

अब नो एंट्री 2 में वरुण धवन , अर्जुन कपूर और दिलजीत को भी साथ में देखा जा सकता है

Image Source: varun dhawan

ये तीनों फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे

Image Source: arjunkapoor

वही फिल्म में 10 हीरोइनों की भी एंट्री मेकर्स करने वाले हैं

Image Source: aneesbazmee

लेकिन अभी तक उसे लेकर मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है

नो एंट्री के नए सीक्वल की अनाउंसमेंट होते ही फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं

Image Source: imdb