रणबीर कपूर और साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में नजर आएंगे

रणबीर कपूर श्री राम का किरदार निभाएंगे तो वहीं साई पल्लवी माता सीता का रोल प्ले करेंगी

वहीं साउथ के सुपरस्टार केजीएफ फेम यश इस फिल्म में रावण के किरदार में नजर आएंगे

अभिनेता के फैंस उन्हें रावण के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं

रिपोर्ट्स का मानना है मेकर्स यश को रावण के किरदार में बिलकुल रियल दिखाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं

इसके लिए फिल्ममेकर्स अभिनेता को असली गोल्ड पहनाएंगे ताकि उनके अवतार को रुतबा मिले

एक्टर के लंकेश वाले कॉस्ट्यूम में हर चीज रियल गोल्ड से होगी जिसे सोने का दिखाना है

रिपोर्ट्स का कहना है रावण के किरदार के लिए अभिनेता अपना 15 किलो वजन बढ़ाएंगे

इसके पहले आदिपुरुष फिल्म बनी थी जिसकी डायलॉग और कहानी के किरदारों के लिए काफी ट्रोलिंग हुई

बड़े बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी थी

इसलिए अब रामायण फिल्म के मेकर्स हर छोटी सी छोटी चीजों पर बारीकी से काम कर रहे हैं