कभी मां को फोन कर घंटों रोती थी ये हसीना, कैब तक के नहीं थे पैसे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nimratofficial

निम्रत कौर ने मुंबई में संघर्ष के दौरान काफी परेशानियां झेली हैं

Image Source: @nimratofficial

मालूम हो निम्रत कौर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम किया है

Image Source: @nimratofficial

मॉडल बनने के लिए निम्रत मुंबई चली गई थीं जहां उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा

Image Source: @nimratofficial

निम्रत ने कहा, 'उन दिनों फोटोज खिंचवाकर मैंने लगभग 100 एजेंसी में दी

Image Source: @nimratofficial

बस और ट्रेन से वहां जाकर अपनी फोटोज देती थी, क्योंकि कैब के पैसे नहीं होते थे

Image Source: @nimratofficial

निम्रत ने आगे कहा, 'मोबाइल से घर पर फोन करना उन दिनों महंगा पड़ता था

Image Source: @nimratofficial

तो मैं पीसीओ जाकर मां को फोन करती थी और कभी-कभी घंटो फोन पर ही रोया करती थी

Image Source: @nimratofficial

वो सब बहुत चुनौतीपूर्ण और डरावना होता था मेरे लिए

Image Source: @nimratofficial

साल 2004 में निम्रत को पहली बार दो म्यूजिक वीडियोज में काम करने का मौका मिला था

Image Source: @nimratofficial