बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ 36 साल की हो गई हैं

सिंगर ने अपना जन्मदिन 6 जून को सुपरस्टार सिंगर 3 के सेट पर सेलिब्रेट किया है

नेहा कक्कड़ के बर्थडे पर नेहा के पति रोहन प्रीत, बड़ी बहन, भाई और मम्मी पापा भी नजर आ रहे हैं

जिसकी तस्वीरें नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं

इस दौरान नेहा कक्कड़ ने टोनी कक्कड़ के ट्रोलर्स को जवाब दिया

नेहा ने कहा टोनी कक्कड़ के मिले हो तुमको हमको सॉन्ग को 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

नेहा ने कहा जो टोनी जैसे सुप्रीम टैलेंट को ट्रोल करते हैं मैं उन लोगों से कहना चाहूंगी

मेरे भाई ने तो हिस्ट्री क्रिएट की है तुमने आज तक क्या किया है

टोनी कक्कड़ का जैसा मिले हो तुम हमको जो अरिजीत सिंह ने सावन आया गाया है

बना कर दिखाओ मैं अपना नाम बदल दूंगी