इस एक्ट्रेस को मिला बैड गर्ल का टैग, बॉयफ्रेंड के बच्चे को दिया जन्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @neena_gupta

नीना गुप्ता 65 साल की उम्र में अपने बिंदास अंदाज से लोगों का ध्यान खींचकर रखती हैं

Image Source: @neena_gupta

नीना कई बार ग्लैमरस आउटफिट पहने पार्टी करते दिखी हैं

Image Source: @neena_gupta

इसी वजह से एक जमाने में उन्हें बैड गर्ल का टैग मिला

Image Source: @neena_gupta

एक दौर था जब नीना गुप्ता की जिंदगी में विव रिचर्ड्स रिचर्ड्स की एंट्री हुई थी

Image Source: @neena_gupta

नीना और रिचर्ड्स का प्यार पहली नजर वाला नहीं था, दोनों सबसे पहले एक पार्टी में मिले थे

Image Source: @neena_gupta

जिसके बाद एक्ट्रेस की मुलाकात विव रिचर्ड्स रिचर्ड्स से एयरपोर्ट पर भी हुई, इसी के बाद दोनों की दोस्ती बढ़ने लगी

Image Source: @neena_gupta

विव और नीना गुप्ता की दोस्त चंद समय में ही प्यार में बदल गई थी, लेकिन इस रिश्ते में भी काफी मुश्किलें आईं

Image Source: @neena_gupta

नीना शादी से पहले ही विव रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली थीं और ये बात एक्ट्रेस ने तुरंत ही अपने बॉयफ्रेंड को बताई

Image Source: @neena_gupta

विव नीना से शादी तो नहीं कर सकते थे, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस को बेबी रखने की सलाह दी

Image Source: @neena_gupta