बॉयफ्रेंड को किसी और के संग सोता देखा, बनी बिन ब्याही मां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @neena_gupta

नीना गुप्ता को अपनी लाइफ में कई बार प्यार हुआ और कई बार उनका दिल भी टूटा

Image Source: @neena_gupta

नीना जब स्कूल ऑफ ड्रामा में थीं तो उन्हें सचिन नाम के लड़के से प्यार हो गया था

Image Source: @neena_gupta

नीना उस दौरान शूटिंग में व्यस्त रहा करती थीं, एक दिन बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए वक्त निकाला

Image Source: @neena_gupta

हॉस्टल में नीना जैसे ही गईं तो उनके कॉमन फ्रेंड्स उन्हें देखकर परेशान हो गए

Image Source: @neena_gupta

सब नीना ने उन सबसे पूछा कि सचिन कहां है तो किसी ने कुछ नहीं बोला

Image Source: @neena_gupta

नीना ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पता चला था उनका बॉयफ्रेंड एक रात पहले किसी और लड़की के संग कमरे में सोया था

Image Source: @neena_gupta

नीना ने कहा कि जैसे ही सचिन अगले दिन मुझसे मिलने आया मैं चिल्ला पड़ी और कहने लगी तुम ऐसा कैसे कर सकते हो

Image Source: @neena_gupta

फिल्मों में आने के बाद नीना को शादीशुदा क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था

Image Source: @neena_gupta

1989 में नीना बिन ब्याही मां बनीं और मसाबा को जन्म दिया

Image Source: @neena_gupta