एक्ट्रेस जिसने दी थी चंकी पांडे को मारने की धमकी, जानें वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

उनका नाम नीलम कोठारी है जिन्होंने चंकी पांडे के साथ ढेरों फिल्में कीं हैं

Image Source: Instagram/@beautyy_of_cinema

नीलम कोठारी ने रेडियो निशा में एक इंटरव्यू दिया था

Image Source: IMDb

उस दौरान नीलम ने चंकी पांडे को लेकर एक किस्सा सुनायाा

Image Source: IMDb

नीलम ने फिल्म आग ही आग का एक दिलचस्प इंसीडेंट बताया

Image Source: IMDb

नीलम ने बताया कि फिल्म के एक शॉट में उन्हें एक्टर को मारना था

Image Source: IMDb

तब चंकी सेट पर न्यूकमर थे और नीलम को काफी तंग भी करते थे

Image Source: IMDb

वो शॉट रेडी हुआ तो नीलम ने चिल्लाते हुए चंकी पांडे का नाम लिया

Image Source: IMDb

शॉट रेडी था लेकिन चंकी नहीं आए जिसपर नीलम काफी गुस्सा हो गई थीं

Image Source: IMDb

चंकी पांडे उस समय बाथरूम में थे और हंस भी रहे थे

Image Source: Instagram/@chunkypandey

नीलम उस समय दौरान बहुत गुस्सा हो गई थीं सभी ने उन्हें समझाया

Image Source: Instagram/@neelamkothari

हालांकि, अब नीलम इन बातों पर हंसती हैं और चंकी उनके अच्छे दोस्त हैं

Image Source: IMDb