नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

उनकी पॉडकास्ट के एपिसोड्स भी खूब वायरल होते हैं

अपनी मां श्वेता और नानी जया संग उनकी पॉडकास्ट को भी काफी पसंद किया गया

जया और नव्या के बॉन्ड को भी लोगों ने काफी सराहा

अब हाल ही में इवेंट में नव्या एक प्रिंटेड टी शर्ट पहन के पहुंची

टी शर्ट पर लिखा था 'मेरे पास नानी है'

इसे देख फैंस काफी खुश हुए और काफी प्यार बरसाने लगे

नव्या की टी शर्ट पर लिखा ये डायलॉग अमिताभ की फिल्म दीवार से इंस्पायर्ड है

टी शर्ट के साथ नव्या ब्रॉड जीन्स और ब्राउन शूज में नजर आईं

मिनिमल मेकअप के साथ इस लुक में नव्या काफी स्टनिंग लगीं