वीराना से द भूतनी तक, एक्ट्रेस जिन्होंने निभाए चुड़ैलों के डरावने किरदार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Imouniroy

संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द भूतनी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

Image Source: Imouniroy

ये फिल्म 1 मई को रिलीज हुई है

Image Source: Imouniroy

इस फिल्म में मौनी रॉय चुड़ैल का रोल प्ले कर रही हैं

Image Source: Imouniroy

लेकिन मौनी पहली बार भूतनी नहीं बनी हैं, इससे पहले भी वह ब्रह्मास्त्र में डायन बनी थीं

Image Source: Imouniroy

मौनी के अलावा भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस हैं, जो चुड़ैल बन फैंस को डरा चुकी हैं

Image Source: sakpataudi

इस लिस्ट में है सोहा अली खान की फिल्म छोरी 2 जिसमें वो डरावनी चुड़ैल बनी थी

Image Source: sakpataudi

2021 में आई फिल्म रूही में जान्हवी कपूर ने चुड़ैल का रोल निभाया था

Image Source: IMDb

वहीं विद्या बालन 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया में भूतिया रोल में नजर आई थी

Image Source: IMDb

एक थी डायन में कोंकणा सेन शर्मा ने डायन की भूमिका निभाई थी

Image Source: IMDb

1988 में बनी फिल्म वीराना में जैस्मिन धुन्ना ने डायन का किरदार निभाया था

Image Source: IMDb