शाहिद से शादी पर मीरा बोलीं– शादी करना 'अकेलापन' जैसा था काश मैं वो कर पाती...

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mira.kapoor

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को काफी साल हो गए हैं

Image Source: mira.kapoor

लेकिन आज भी उनकी शादी के बारे में बात होती रहती है

Image Source: mira.kapoor

दरअसल हाल ही में मीरा नैना भान और साक्षी शिवदासानी के साथ इंटरव्यू के दौरान

Image Source: mira.kapoor

मीरा ने बताया कि 20 साल की उम्र में शादी करना कितना अकेलापन और भारीपन महसूस कराता था

Image Source: mira.kapoor

जब मीरा से पूछा गया शादी के बाद उनकी दोस्ती में कितना बदलाव आया था

Image Source: mira.kapoor

तब उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम अलग-अलग डेवलप हुए हैं

Image Source: mira.kapoor

मैं यह चीज स्वीकार करना चाहूंगी कि ये काफी अलग-थलग करने वाला था

Image Source: mira.kapoor

क्योंकि हम उस समय लाइफ के अलग फेज में होते हैं और आप अपने दोस्तों को देखते हैं

Image Source: mira.kapoor

तो सोचते हैं कि काश मैं वो कर पाती जो वो कर रहे हैं, काफी समय तक मैं यही सोचती रही

Image Source: mira.kapoor

ओह, मेरी दोस्त अपनी मास्टर डिग्री के लिए चली गई है या वो ट्रैवल कर रही है या फिर कोई गैप ईयर है

Image Source: mira.kapoor

मीरा ने माना कि शादी के बाद कुछ समय के लिए वह दोस्तों से दूर हो गई थी

Image Source: mira.kapoor

इसलिए नहीं कि उन्हें परवाह नहीं थी बल्कि इसलिए कि अचानक उन पर जिम्मेदारियां आ गई थीं

Image Source: mira.kapoor