'सलमान भाई ने मेरी बहुत मदद की है ' स्ट्रगल पर बोले मिथुन चक्रवर्ती के बेटे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-mimohchakraborty

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अपने करियर में काफी दिक्कतों का सामना किया है

Image Source: insta-madalsasharma

हाल ही में आई सीरीज खाकी द बंगाल चैप्टर में मिमोह दिखे हैं

Image Source: insta-mimohchakraborty

डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए मिमोह ने सलमान खान की तारीफ की है

Image Source: insta-mimohchakraborty

मिमोह ने बताया उनकी डेब्यू फिल्म जिम्मी का टीजर सलमान खान की फिल्म पार्टनर के साथ रिलीज किया गया था

Image Source: insta-mimohchakraborty

उन्होंने कहा सलमान भाई ने मेरी काफी हेल्प की है वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं

Image Source: insta-Beingsalmankhan

आगे कहा सलमान खान मेरे पिता से भी काफी लगाव रखते हैं

Image Source: insta-mimohchakraborty

मिमोह ने बताया कि सलमान ने उनके पिता से जिम्मी का टीजर पार्टनर के साथ जोड़ने के लिए कहा था

Image Source: insta-mimohchakraborty

एक्टर ने कहा हमारी पूरी फैमिली पार्टनर देखने सिनेमाघर में गई थी जैसे ही मेरी फिल्म का टीजर आया सब खामोश हो गए और सलमान तालियां बजाने लगे थे

Image Source: insta-mimohchakraborty

उस वक्त काफी अच्छा लगा लेकिन फिल्म के बाद मेरे चेक बाउंस और फोन बजना बंद हो गए 1 साल तक मैं बाहर नहीं निकला

Image Source: insta-mimohchakraborty

मिमोह ने बताया एक बार फिर सलमान भाई ने मुझे काम करने की हिम्मत दी

Image Source: insta-mimohchakraborty