दो ड्रिंक्स के बाद क्या करते हैं सलमान खान, सिंगर ने खोला राज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: beingsalmankhan

मीका सिंह और सलमान खान बहुत पुराने और अच्छे दोस्त हैं

Image Source: mikasingh

मीका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान की पर्सनैलिटी दिन और रात में बहुत अलग होती है

Image Source: imdb

दिन के समय सलमान खान थोड़े चिड़चिड़े होते हैं जबकि रात को बहुत खुशमिजाज और फ्रेंडली

Image Source: imdb

मीका ने एक बार सलमान के कहने पर डांस मूव्स के साथ गाना गाया और खुद मजाक में कहा कि सलमान सोच रहे होंगे ये कैसा कार्टून है

Image Source: imdb

उन्होंने सलाह दी कि सलमान से मिलने का सही समय शाम 6 बजे के बाद है

Image Source: beingsalmankhan

उन्होंने बताया कि रात को सलमान से मिलना आसान होता है, वे तब ज्यादा खुलकर बात करते हैं

Image Source: beingsalmankhan

मीका ने बताया जब मीत ब्रदर्स ने रात को सलमान के साथ बिरयानी खाई और सोचा कि अब वो पक्के दोस्त बन गए

Image Source: imdb

लेकिन अगले दिन प्रीमियर पर सलमान ने उन्हें नमस्ते तक नहीं कहा जिससे वो हैरान रह गए

Image Source: imdb

मीका ने उन्हें समझाया कि सलमान दिन में अलग मूड में होते हैं इसलिए मिलने का समय गलत था

Image Source: imdb

उन्होंने कहा कि सलमान को थोड़ा समय चाहिए खुद को शांत करने के लिए और ये उनके नेचर का हिस्सा है

Image Source: imdb