मेट गाला 2024 इवेंट में कई सेलेब्स ने अलग अंदाज में अपना जलवा बिखेरा

आलिया भट्ट ने ग्रीन साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाया तो ईशा अंबानी की ड्रेस ने भी लाइमलाइट लूटी

ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री में पॉपुलर डिजाइनर सब्यसाची ने भी इतिहास रच दिया

सब्यसाची मेट गाला कारपेट पर चलने वाले पहले भारतीय डिजाइनर बने हैं

हाथ में कड़े और गले में हार पहने डिजाइनर ने अलग अंदाज में स्पॉटलाइट अपने नाम की

डिजाइनर ने सब्यसाची रिसॉर्ट 2024 कलेक्शन से एंब्रॉयडर्ड कॉटन डस्टर कोट कैरी किया

सब्यसाची ने हाई पर्ल, एमराल्ड, डायमंड लेयर्ड नेकपीस में अपन लुक को कॉम्प्लीमेंट किया

उनके इस क्वर्की लुक की काफी तारीफ हो रही है लेकिन कई लोगों के लिए ये शॉकिंग था

हमेशा से खुद को एलिगेंट प्रेजेंट करने वाले सब्यसाची के इस लुक ऑडिने सभी को हैरान किया

मेट गाला इवेंट में आलिया भट्ट ने जो साड़ी कैरी की थी उसे सब्यसाची ने ही डिजाइन किया है