मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने अक्षय-ट्विंकल की शादी को लेकर किया ये बड़ा खुलासा!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @veenanagda

वीणा नागड़ा बॉलीवुड की जानी मानी मेहंदी आर्टिस्ट हैं

Image Source: @veenanagda

उन्होंने सोनम कपूर से लेकर दीपिका तक की शादी में मेहंदी लगाई है

Image Source: @veenanagda

हाल ही मैं हिंदी रश के इंटरव्यू में उन्होंने ट्विंकल और अक्षय की शादी के बारे में बात की

Image Source: @twinklerkhanna

उन्होंने बताया कि ट्विंकल और अक्षय कुमार की शादी एक सरप्राइज थी

Image Source: @twinklerkhanna

बुकिंग के टाइम भी उन्हें पता नहीं था वे किससे बात कर रही हैं

Image Source: @twinklerkhanna

और जब वे उनके घर पहुंची तो डिंपल कपाड़िया ने उनका स्वागत किया

Image Source: @twinklerkhanna

उन्होंने बताया कि उधर अक्षय नहीं थे क्योंकि वे शूटिंग में बिजी थे

Image Source: @twinklerkhanna

ट्विंकल से वे मिली तो वे सिंपल कपड़ों में ही मेहंदी लगवाने बैठी थीं

Image Source: @twinklerkhanna

वीणा के डिजाइंस देखते हुए उन्होंने पूछा कि क्या सब मेहंदी पर हैवी कपड़ों में ही बैठते हैं

Image Source: @twinklerkhanna

जिसके बाद वे कपड़े बदल कर आईं, मेहंदी लगवाई और 3-4 घंटे सूखने का इंतजार किया

Image Source: @twinklerkhanna

बाद में ट्विंकल ने उन्हें कॉल कर के भी बताया कि मेहंदी का कलर काफी डार्क आया था

Image Source: @twinklerkhanna