'सच में अमीर हो गई हूं', मावरा होकेन ने शादी के बाद किया ये पोस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-ameergilani

5 फरवरी को पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अमीर गिलानी से शादी कर ली है

Image Source: insta-ameergilani

दोंनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर प्यार बटोर रही हैं

Image Source: insta-ameergilani

इंस्टाग्राम पर मावरा ने अमीर के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा- सच में अमीर हो गई हूं

Image Source: insta-ameergilani

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम में दिख चुकी हैं मावरा होकेन

Image Source: IMDb

इसमें सरु के किरदार में मावरा को बेहद पसंद किया गया था

Image Source: IMDb

मावरा के पति अमीर गिलानी भी पाकिस्तानी एक्टर हैं

Image Source: insta-ameergilani

पॉपुलर ड्रामा सबात और नीम में दोंनों को एक साथ देखा जा चुका है

Image Source: IMDb

अमीर गिलानी ने हावर्ड लॉ से मास्टर में डिग्री हासिल की है

Image Source: insta-ameergilani

मावरा को दोंनों मुल्कों से शादी की जमकर मुबारकबाद मिल रही है

Image Source: insta-ameergilani