मनोज बाजपेयी ने गलाटा इंडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म सत्या में खुद ड्रेस खरीदी थी

मनोज ने कहा कि उन्होंने बांद्रा के हिल रोड मार्केट से सारे कपड़े खरीदे थे

इसके लिए मनोज को प्रोडक्शन टीम से 25 हजार रुपए मिले थे

मनोज ने बताया कि उस वक्त एक्टर्स को खुद ही अपनी स्टाइलिंग पर काम करना पड़ता था

एक्टर ने कहा फिल्म सत्या के लिए उन्हें भी एक बजट अलॉट कर दिया गया था

बता दें रामगोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म सत्या 1998 में रिलीज हुई थी

इस फिल्म में मनोज ने गैंगस्टर भीखू म्हात्रे का रोल निभाया था

इस फिल्म ने ही मनोज को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दी थी

मनोज ने कहा में अपने कैरेक्टर के लिए बिल्कुल ऑथेंटिक ड्रेस खरीदना चाहता था

एक्टर बताते हैं आपने फिल्म में भीखू म्हात्रे को जिन कपड़ों में देखा है वो सारे कपडे हिल रोड के थे