पैरों में चिपके थे जोंक फिर भी इस हसीना ने की आइकॉनिक गाने की शूटिंग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @m_koirala

मनीषा कोइराला हाल ही में रिलीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: @m_koirala

इस सीरीज में मनीषा की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया है

Image Source: @m_koirala

अपने करियर में मनीषा ने कई हिट फिल्में दी हैं

Image Source: @m_koirala

इनमें दिल से, बॉम्बे, 1942:ए लव स्टोरी जैसी मूवीज शामिल है

Image Source: @m_koirala

मनीषा के लिए यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था

Image Source: @m_koirala

बॉम्बे के एक गाने की शूटिंग के दौरान मनीषा के पैरों में जोंक चिपक गए थे

Image Source: @m_koirala

इसके बाद भी उन्होंने शूटिंग पूरी की थी

Image Source: @m_koirala

इस फिल्म के कहना ही क्या सॉन्ग की शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में इन्फेक्शन हुआ था

Image Source: @m_koirala

वहीं तू ही रे सॉन्ग की शूटिंग के दौरान उनके पैर जोंक से भरे हुए थे

Image Source: @m_koirala