खुद की पसंद से नहीं तो किसके दवाब में एक्ट्रेस बनी थीं ममता कुलकर्णी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता कुलकर्णी शुरुआत से ही एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं और ये बात खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में बयां की थी

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

अभिनेत्री ने एक बार बताया था कि वो बॉलीवुड में क्यों शामिल हुईं

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

क्या उन्हें ग्लैमर और शोहरत की जिदगी छोड़ने का पछतावा है या नहीं

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

2016 में Abplive.com से बात करते हुए, ममता ने कहा था कि वो अपनी मां की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हुईं थी

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता ने कहा था, 'अपनी मां के दबाव में आकर मैं फिल्मों में शामिल हुई और अभिनय को अपनाया

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

मेरी अभिनय में कभी दिलचस्पी नहीं थी और मुझे फिल्मी दुनिया छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अभी भी हिंदी फिल्में देखती हैं, तो उन्होंने कहा था कि 'मैंने जो आखिरी फिल्म देखी थी वो मुन्ना भाई थी

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता ने तब कहा था कि वो साल 2013 में कुंभ में गई थीं और उन्होंने 2012 में हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाई थी

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

उस समय उन्होंने यह भी कहा था, 'मैं भारत लौटना चाहती हूं, लेकिन इस पर भगवान ही फैसला कर सकते हैं

Image Source: @mamtakulkarniofficial____