ड्रग माफिया के लिए 40 दिन रहीं प्यासी, छोड़ा अन्न, धोखा मिला तो बनी साध्वी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता कुलकर्णी ने हाल ही में बताया कि विक्की गोस्वामी ड्रग के मामले में विदेश जेल में थे

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

उसने ममता को फोन कर बताया कि उसे अंडा सेल में डाल दिया गया है

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता ने कहा कि उसे पता नहीं था कि वो बाहर निकल भी पाएगा या नहीं

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

विक्की की बात सुन ममता पिघल गईं और कार से अपने गुरु गगन गिरि महाराज के आश्रम तक गईं

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता ने गुरु से इतना पूछा कि वो बाहर आएगा या नहीं, उन्होंने कहा- आएगा 12-15 साल लगेगा

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता ने व्रत शुरू कर दिया, वो महीनों अन्न छोड़ देती थी, 40 दिन बिना पानी के रही

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

उस वक्त ममता के मां की डेथ हुई थी, ऐसे में एक्ट्रेस विक्की से ज्यादा अटैच हो गईं

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

1996 में ममता को पता चला कि विक्की ने किसी फिरंगी से शादी कर ली है तो फोन पर ब्रेकअप कर लिया

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

12-13 साल ममता ने तपस्या की, इस दौरान विक्की को पाने और शादी करने की इच्छा खत्म हो गई

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता ने कहा कि देवताओं ने मेरी परीक्षा ली अंत में मेरी कुंडलनी जग गई

Image Source: @mamtakulkarniofficial____