पति को छोड़ने के बाद बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रह रही हैं ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-malaikaaroraofficial

फिल्म जगत में कई हसीनाओं का तलाक हो चुका है

Image Source: insta-diamirza

जिसके बाद कुछ एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रहने लगी हैं

Image Source: insta-imrashamidesai

साल 2016 में पति से तलाक लेने के बाद रश्मि देसाई अरहान खान के साथ रहने लगीं थी

Image Source: insta-imrashamidesai

वहीं पूजा बत्रा भी अपने डिवोर्स के बाद नवाब शाह के साथ डेटिंग करने लगीं

Image Source: insta-poojabatra

इनके अलावा ऋतिक से अलग होने के बाद सुजैन खान अली गोनी के साथ रिलेशन में आ गईं

Image Source: insta-alygony

2015 में कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप से तलाक ले लिया और बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग के साथ रहने लगीं

Image Source: facebook-India Love Project

फेमस एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 2019 में तलाक लिया था और उसके बाद वैभव रेखी को डेट करने लगीं

Image Source: insta-diamirza

वहीं साल 2017 में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक ले लिया था

Image Source: PINPAGE

उसके बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन मे आ गईं थी लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया

Image Source: insta-malaikaaroraofficial