अर्जुन से ब्रेकअप रूमर्स के बीच मिस्ट्री मैन संग मलाइका की तस्वीर वायरल

मलाइका इस वक्त स्पेन में है

जहां से एक्ट्रेस ने चार फोटोज का कोलॉज बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

तस्वीर में मलाइका नियॉन कलर की बिकिनी पहनकर चिल कर रही हैं

वहीं एक प्लेट में कुछ खाने की आइटम दिख रही है तो वहीं एक तस्वीर में जूस पकड़े नजर आ रही हैं

लेकिन चौथी फोटो में एक शख्स खड़ा हुआ नजर आ रहा है

फोटोज को देखकर मलाइका और इस मिस्ट्री मैन के लिंकअप की खबरें आने लगी हैं

ऐसा लग रहा है की मलाइका को फिर से प्यार हो गया है

लेकिन मलाइका ने अभी तक कुछ भी रिवील नहीं किया है

फिलहाल एक्ट्रेस इस वक्त स्पेन के मार्बला शहर में वकेशन एन्जॉय कर रही हैं