कपूर फैमिली की बहू ने किया था वन नाइट स्टैंड, शादी के 26 साल बाद खुला राज

Published by: दरख्शां मुमताज़

कपूर खानदान की बहू इन दिनों अपने शो फैबुलस लिव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

हम बात कर रहे हैं महीप कपूर की जो एक्टर संजय कपूर की पत्नी हैं

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

हाल ही में महीप ने अपने और संजय की लव स्टोरी के बारे में बात की

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

रौनक रजनी के साथ बातचीत के दौरान महीप ने अपने वन नाइट स्टैंड का खुलासा किया

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

महीप ने कहा कि मैंने एक आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड किया था

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

उन्होंने बताया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि वो उसी आदमी से शादी कर लेंगी

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके पति संजय कपूर ही थे

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

महीप ने आगे खुलासा किया कि वे अपने ससुराल वालों से नशे की हालत में मिली थीं

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

वे कहती हैं कि नशे में देखने का बाद भी संजय के पेरेंट्स ने उन्हें अपनाया

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

महीप और संजय ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया और फिर 1997 में शादी कर ली थी

Image Source: Maheep Kapoor Instagram

अब महीप और संजय के दो बच्चे हैं जिनका नाम शनाया और जहान है

Image Source: Maheep Kapoor Instagram