बॉलीवुड की धक धक गर्ल को घर बैठे मिली थी पहली फिल्म, जानें- कैसे?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: madhuridixitnene\Instagram

माधुरी दीक्षित अपनी अदाओं से लाखों लोगों के दिल चुरा लेती हैं

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

इंडस्ट्री में उनके काम के साथ उनके डांस को भी पसंद किया जाता है

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

माधुरी दीक्षित ने करियर की शुरुआत 15 या 26 साल की उम्र से की थी

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

आज वो इतनी फेमस एक्ट्रेस हैं लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप हो गई थी

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

फिल्म फ्लॉप होने के बाद माधुरी अपनी पढ़ाई पर फोकस करने लगी

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

माधुरी का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, उन्होंने 12वीं के एग्जाम देने के बाद वो घर पर ही थी

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

छुट्टियों के दौरान ही माधुरी को डेब्यू फिल्म का ऑफऱ मिला था

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

सुभाष घई माधुरी दीक्षित को इस इंडस्ट्री में पहचान बनाने का पहला चांस दिया था

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

दरअसल राजश्री प्रोडक्शन से जुड़े शख्स की बेटी माधुरी की बड़ी बहन की दोस्त थी इस वजह से उनको घर बैठे पहली फिल्म अबोध (1994)ऑफर हुआ था

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

डेब्यू फ्लॉप के बाद भी माधुरी ने 3-4 फिल्मों में काम किया था

Image Source: madhuridixitnene\Instagram

माधुरी दीक्षित को खुद को साबित करने का मौका मिला था सुभाष घई ने माधुरी को दोबारा लॉन्च और माधुरी ने एक पहचान बनाई

Image Source: subhashghai1,madhuridixitnene\Instagram

लेकिन आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित रातोंरात स्टार साल 1988 में फिल्म तेजाब से बनी थी

Image Source: Instagram