कभी सलमान खान से ज्यादा फीस लेती थीं माधुरी दीक्षित, ये रिकॉर्ड था एक्ट्रेस के नाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: madhuridixitnene

धक धक गर्ल अपनी डांस और एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं

Image Source: madhuridixitnene

उनकी खूबसूरती के फैंस दीवाने हैं

Image Source: madhuridixitnene

90 के दशक में माधुरी ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं

Image Source: madhuridixitnene

उन्होंने साजन, बेटा, खलनायक, हम आपके हैं कौन और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में काम किया है

Image Source: madhuridixitnene

आपको बता दें फिल्म हम आपके हैं कौन के लिए माधुरी दीक्षित ने सलमान खान से भी ज्यादा फीस ली थी

Image Source: madhuridixitnene

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी को फिल्म के लिए करीब 2.75 करोड़ फीस मिली थी

Image Source: IMDb

जो उस दौर में किसी भी हीरोइन को मिलने वाली सबसे ज्यादा फीस थी

Image Source: IMDb

उस समय माधुरी के अलावा किसी और को इतनी फीस मिली भी नहीं थी

Image Source: madhuridixitnene

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 90s में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं

Image Source: madhuridixitnene